22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा उपचुनाव : साबिर हो सकते हैं चौथे उम्मीदवार

पटना: बिहार से राज्यसभा की तीन सीटों के उपचुनाव में जदयू को घेरने की तैयारी की जा रही है. कैबिनेट विस्तार के बाद दल के खिलाफ आवाज उठानेवाले विधायकों को विपक्ष रास उपचुनाव में मोहरा बनाया जा सकता है. खबर है कि इस उपचुनाव में मतदान की नौबत लाने के उद्देश्य से उम्मीदवार तलाशे जा […]

पटना: बिहार से राज्यसभा की तीन सीटों के उपचुनाव में जदयू को घेरने की तैयारी की जा रही है. कैबिनेट विस्तार के बाद दल के खिलाफ आवाज उठानेवाले विधायकों को विपक्ष रास उपचुनाव में मोहरा बनाया जा सकता है.

खबर है कि इस उपचुनाव में मतदान की नौबत लाने के उद्देश्य से उम्मीदवार तलाशे जा रहे हैं. संभावित उम्मीदवारों में पूर्व सांसद साबिर अली के नाम सबसे ऊपर है. साबिर अली जदयू से ही राज्यसभा के सदस्य थे. दोबारा मौका देने के बजाय पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में शिवहर से प्रत्याशी बनायाथा. लेकिन, चुनाव के बीच हीउन्हें पार्टी विरोधी कार्यो के आरोप में दल से बाहर कर दिया गया. इसके बाद साबिर अली भाजपा में शामिल हुए. लेकिन, मुख्तार अब्बास नकवी के विरोध के कारण कुछ ही घंटे बाद भाजपा से अलग कर दिया गया था. इस बार जदयू विरोधियों के लिए साबिर अली तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक साबिर अली फिलहाल पटना में हैं. राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के लिए कम-से-कम 10 विधायकों का समर्थन आवश्यक है.

रामविलास पासवान, रामकृपाल यादव और राजीव प्रताप रूडी के लोकसभा के सदस्य निर्वाचित होने के कारण राज्यसभा की तीन सीटों के लिए उपचुनाव कराये जा रहे हैं. नौ जून को नामांकन की अंतिम तिथि है. विधानसभा की संख्या बल के आधार पर सत्ताधारी दल जदयू के खाते में सभी तीन सीटें जायेंगी. भाजपा ने आधिकारिक रूप से उम्मीदवार नहीं उतारने का निर्णय लिया है. लेकिन, विपक्ष चाहे तो अपने दम पर मतदान की नौबत ला सकता है.

शुक्रवार को पार्टी और सरकार के खिलाफ मोरचा खोलनेवाली जदयू विधायक पूनम देवी ने राज्यसभा उपचुनाव में अलग उम्मीदवार को समर्थन दिये जाने के सवाल पर कहा, अभी इस संबंध में कोई निर्णय नहीं हुआ है. लेकिन, विधायकों की बैठक हो रही है. हम जो कुछ करेंगे, आगे बतायेंगे.

इधर, विधानसभा सचिवालय के प्रभारी सचिव और राज्यसभा उपचुनाव के निर्वाची पदाधिकारी हरेराम मुखिया ने कहा कि शुक्रवार की शाम तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है. हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार किया कि अब तक पांच लोगों ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए आवेदन फॉर्म हासिल किया है.

विधानसभा में दलीय संख्या बल

विस की कुल सदस्य संख्या 243

मौजूदा सदस्य 233

जदयू 117

भाजपा 84

राजद 21

कांग्रेस 04

निर्दलीय 05

भाकपा 01

खाली 11

अलग-अलग अधिसूचना

राज्यसभा की तीन सीटों के उपचुनाव लिए अलग-अलग अधिसूचना जारी हुई है, इसलिए विधानसभा की संख्या बल के आधार पर जिस उम्मीदवार के पक्ष में सबसे अधिक वोट डाले जायेंगे, उनके जीत की घोषणा होगी. इस लिहाज से जदयू द्वारा तीनों सीटें जीतने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें