पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नौ जून से शुरू होगा. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 1,अणो मार्ग में जनता के दरबार में हाजिर होंगे. पूर्व की तरह महीने के पहले,दूसरे एवं तीसरे सोमवार को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा.
नौ जून को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना एवं प्रावैधिकी, कला,संस्कृति एवं युवा तथा सांस्थिक वित विभाग से संबंधित शिकायतें सुनी जायेंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि जनता दरबार में आये सभी मामलों पर त्वरित गति से कार्रवाई हो, लोगों को शिकायतों के निदान के लिए बार-बार पटना नहीं आना पड़े. लोगों से अपील की कि वे धैर्य रखें और शिकायतों की जांच एवं उस पर कार्रवाई के लिए कुछ समय दें.