पटना: जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सुशील मोदी को जबरदस्ती अपनी प्रासंगिकता बनाने का काम छोड़ कर सरकार के अच्छे काम की सराहना कराने की हिम्मत दिखानी चाहिए.
मंत्री ने कहा कि दुर्गावती परियोजना की शुरुआत वर्ष 1975 में कांग्रेस शासनकाल में हुई थी, लेकिन कांग्रेस – राजद शासनकाल में पूरी नहीं हो सकी. मोदी स्वयं इस बात के गवाह हैं कि तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जल संसाधन विभाग के अथक प्रयत्न के कारण ही योजना आज धरातल पर उतरती नजर आ रही है.
मोदी में जरा भी ईमानदारी है, तो उन्होंने जो कार्यस्थल पर देखा, उसे जनता को बताने की हिम्मत दिखायें. उन्होंने कहा कि मोदी इतनी तेज गति से काम होते पिछले 40 वर्षो में नहीं देखा होगा. वह तो 2015 में पूरा नहीं होने की बात कह रहे हैं. जबकि सरकार ने 2014 में ही किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है.