पटना: जदयू में बगावत की आग ठंडी नहीं पड़ रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के पटना आने पर नाराज नेताओं का दल उनसे मुलाकात कर अपनी बात रखेगा.
सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा की तीन सीटों के लिए नाम तय करने शरद यादव एक-दो दिनों में पटना आनेवाले हैं. पार्टी के बागी नेताओं ने बताया कि श्री यादव शुक्रवार को पटना पहुंच सकते हैं. इस दौरान उनसे नाराज खेमा मुलाकात करेगा. हालांकि, गुरुवार की शाम शरद यादव के आवासीय सूत्रों ने उनके पटना आने की पुष्टि नहीं की.
पहले वशिष्ठ को देना चाहिए था इस्तीफा : इधर, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को पत्र लिख कर कहा कि लोकसभा चुनावों में हार की जिम्मेवारी लेते हुए पहले उन्हें ही अपना पद छोड़ देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों में ठेकेदारों, बिल्डरों व आपूर्तिकर्ताओं को जगह मिली हुई है. पार्टी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है.
रागीव ने छोड़ा नवादा जिलाध्यक्ष का पद : इस बीच, विधान पार्षद सलमान रागीव ने नवादा जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर कहा है कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए दल के भीतर कोई काम नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि उनकी नाराजगी किसी एक नेता के प्रति नहीं है. लेकिन, जो कमजोरी सामने आयी है, उसे दूर करने की पहल नहीं हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में सलमान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के हारने की वह नैतिक जिम्मेवारी लेते हैं. यह पूछे जाने पर पार्टी अनुशासन समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू से उनकी कोई मुलाकात हुई है, रागीव ने कहा- नहीं. उन्होंने कहा कि वह पार्टी में रह कर नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाते रहेंगे.