पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अली अशरफ फातमी के पार्टी से त्यागपत्र पर कहा कि वह राज्यसभा जाने की जुगत में हैं. बुधवार को दिल्ली से पटना लौटे लालू प्रसाद ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता मुख्य लड़ाई है.
फातमी ने प्रेम गुप्ता से चुनाव लड़ने के लिए 10 करोड़ रुपये मांगा. वह कहां से पैसा देगा. वैश्य समाज का आदमी है. फातमी को इस बात की भी नाराजगी है कि उन्हें झारखंड से राज्यसभा क्यों नहीं भेजा गया. प्रेम गुप्ता को क्यों भेजा गया. किसी को अगर कोई शिकायत है, तो उसे दूर किया जायेगा. इसको लेकर ही गुरुवार को पार्टी ने बड़े पैमाने पर बैठक बुलायी गयी है. फातमी राशि नहीं मिलने पर बेकार का आरोप लगा रहे हैं. गुरुवार की बैठक में लालू प्रसाद पार्टी में नयी जान फूंकने की कोशिश करेंगे.
उन्होंने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है. हारे हुए प्रत्याशियों को शाबाशी देकर भेजा जायेगा जिससे वे जनता के बीच जाकर पार्टी का उत्साह के साथ काम कर सकें. उन्होंने कहा कि भाजपा रोजगार देने का दावा कर रही थी. अब स्विस बैंक का पैसा जल्दी लाओ और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराओ.