आरा: बिहार के भोजपुर जिले के बाल सुधार गृह में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनशन कर रहे बच्चों ने आज प्रशासन से आश्वासन मिलने पर अपना अनशन तोडा.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि नगर थानांतर्गत धनुपरा मोहल्ला स्थित बाल सुधार गृह के 40 किशोर दूषित पेयजल की आपूर्ति, भोजन परोसने के लिए बर्तनों की कमी, बिजली बाधित रहने तथा जेनरेटर का परिचालन मनमाने तरीके से करने तथा एम्बुलेंस को लेकर आज सुबह से अनशन पर बैठ गए थे.
अनिल ने बताया कि उन्होंने स्वयं जाकर अनशन पर बैठे किशोरों से बात की और उनकी मांगों पर प्रशासन द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचार किए जाने का आश्वासन मिलने पर अनशन कर रहे किशोरों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया. धनुपरा मोहल्ला स्थित उक्त बाल सुधार गृह में 55 किशोरों को रखा गया है.