जमुई : स्थानीय व्यवहार न्यायालय स्थित कोर्ट हाजत के बाथरूम में मंगलवार को सुरंग खोद कर पांच कैदी फरार हो गये. घटना सुबह ग्यारह बजे की है. जानकारी के अनुसार जेल से न्यायालय में पेशी हेतु मंगलवार तीन जून को 35 कैदी कोर्ट हाजत लाये गये थे. भागने में कुख्यात अपराधी रमेश हेंब्रम, टनटन मिश्र के अलावा उमा पासवान,जयराम यादव व पिंटू राम शामिल हैं. बताया जाता है कि भागे हुए कैदियों द्वारा कोर्ट हाजत स्थित बाथरूम की उत्तरी दीवार काट कर सुरंग बनाया गया था.
इसी सुरंग से बारी-बारी से कैदी फरार हो गये. घटना की सूचना पुलिस को तब मिली जब पुलिस न्यायालय में उक्त हाजत कक्ष में मौजूद दस में से पांच कैदी को न्यायालय से पेशी करा कर लौटी और उस कक्ष में मौजूद अन्य कैदियों को गायब पाया. एसपी जितेंद्र राणा ने कोर्ट हाजत में तैनात तीन जिला पुलिस बल के जवान व सहायक अवर निरीक्षक एसपी शुक्ला को निलंबित करने का आदेश दिया. साथ ही सभी जवानों व सहायक अवर निरीक्षक से विशेष पूछताछ हेतु थाना ले जाने का निर्देश दिया.