जमुई : बिहार के जमूई जिला स्थानीय व्यवहार न्यायालय स्थित एक हाजत की दीवार तोडकर आज दो कुख्यात अपराधी सहित पांच कैदी फरार हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरार होने वाले विचाराधीन कैदियों में दो कुख्यात अपराधी रमेश हेमब्रम और पेंटन मिश्र शामिल हैं जो कि हत्या, लूट और रंगदारी के कई मामलों में आरोपित थे. फरार अन्य कैदियों में जयराम यादव, उमा पंवर और पिंटू राय शामिल हैं.
सूत्रों ने बताया कि इन कैदियों को आज सुबह जमूई व्यवहार न्यायालय में विभिन्न मामलों में पेशी के लिए लाया गया था और उन्हें एक हाजत में रखा गया था. लघुशंका के लिए गए ये कैदी हाजत की उत्तरी दीवार को तोडकर फरार हो गए. जमुई पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि इस मामले में कर्तव्यहीनता के आरोप में सात सैप जवानों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि हाजत प्रभारी अवर निरीक्षक पी के शुक्ला और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. राणा ने बताया कि मामले की छानबीन शुरु कर दी गयी है और फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. वहीं जमुई के जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि पूरे मामले की तहकीकात की जाएगी तथा भविष्य में ऐसी घटना की पुर्नावृति नहीं हो इसके लिए हाजत के चारों और मजबूत दीवार का निर्माण किया जाएगा.