पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) ने रविवार को इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश को लेकर द्वितीय चरण की परीक्षा (मेंस) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. मेरिट लिस्ट के साथ परीक्षाफल पर्षद के वेबसाइट www.bceceboard.com पर उपलब्ध कराया गया है. मेरिट लिस्ट में पीसीबी (बायोलॉजी) से 1864 छात्र जबकि पीसीएम (मैथ) से 5200 छात्रों को जगह मिली है.
पर्षद के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा के मुताबिक पीसीबी के लिए कट ऑफ 641 जबकि पीसीएम के लिए 264 निर्धारित किया गया था. मेरिट लिस्ट अलग-अलग कोटि वार प्रकाशित की गयी है. आरक्षित वर्ग के जो उम्मीदवार सामान्य कोटि की मेधा सूची में सम्मिलित हैं. उनकी गणना सामान्य कोटि में की गयी है. उनके रॉल नंबर सामान्य कोटि की मेधा सूची के साथ ही उनकी संबंधित आरक्षित कोटि की मेधा सूची में भी अंकित है. ऑनलाइन काउंसेलिंग के बाद साक्षात्कार होगा. जिसमें चयनित उम्मीदवारों को इच्छुक मेडिकल व इंजीनियरिंग संस्थान आवंटित कर दिये जायेंगे.
पहली बार होगी ऑनलाइन काउंसेलिंग
पर्षद के अध्यक्ष जेआरके राव ने बताया कि मेरिट लिस्ट में छात्रों की काउंसेलिंग के लिए पहली बार ऑनलाइन व्यवस्था की गयी है. पीसीबी व पीसीएम ग्रुप में चुने गये छात्र प्राथमिकता के अनुसार संस्थान वार, कोटि वार या पाठ्यक्रम वार चयनित विकल्पों की सूची छह जून की सुबह दस बजे से 9 जून की शाम पांच बजे तक पर्षद की वेबसाइट पर ऑनलाइन सबमिट कर देंगे. सबमिट करने के बाद विकल्प सूची की दो हार्ड कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लेंगे. निर्धारित अवधि के बाद किसी अन्य प्रकार से सबमिट की गयी विकल्प सूची स्वीकार नहीं की जायेगी.
ऑप्शन सबमिट किये जाने के बाद काउंसेलिंग के लिए पूरा कार्यक्रम अलग से निकाला जायेगा. सीट आवंटन के समय छात्रों को मूल प्रमाण पत्र व दस्तावेजों के साथ ही दो-दो स्व सत्यापित फोटो भी लानी होगी. मेरिट लिस्ट की हर कोटि में सीटों की कुल स्वीकृत संख्या से अधिक उम्मीदवारों को शामिल किया गया है. मेरिट लिस्ट में ऊपर रहने वालों को पहले मौका मिलेगा. अनुपस्थित रहने की स्थिति में ही उसके नीचे के उम्मीदवार मौका पा सकेंगे.