बिहार में सरकारी महकमों में भरे जायेंगे खाली पद
युवाओं को लिए सुनहरा अवसर है. बिहार में शिक्षक, असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉक्टर, दारोगा, सचिवालय सहायक, अभियंता, मनरेगा कर्मियों समेत करीब 1.73 लाख पदों पर नियुक्ति होनी है. इंटर व स्नातक स्तरीय पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुका है. छह माह में सभी नियुक्तियां कर ली जाने की उम्मीद है. इधर स्टेट बैंक ने भी 5092 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पटना : राज्य में डॉक्टर, इंजीनियर, एएनएम, जीएनएम, शिक्षक, दारोगा, राजस्व कर्मचारी, सचिवालय सहायक, सिपाही समेत करीब एक लाख 73 हजार पदों पर नियुक्ति की तैयारी चल रही है. सब कुछ सामान्य रहा, तो अगले छह महीनों में इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
प्लस टू, हाइस्कूल और प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 26 मई से जिलों में कैंप का आयोजन शुरू हो चुका है. इन कैंपों के जरिये चरणबद्ध तरीके से 12 अगस्त तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसी प्रकार राज्य के 10 विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने बीपीएससी को 3452 रिक्तियां सौंप दी हैं.
अब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होनेवाली है. इंटर स्तर के 9600, स्नातक स्तर के 2834 और दारोगा के 1140 पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन निकाला है. इनमें राजस्व कर्मचारी के 4353 और पंचायत सचिव के 3161 पद भी शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए 16 जून से 22 जुलाई तक सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना है. सभी पदों के लिए परीक्षा शुल्क चालान स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में 16 जून से 19 जुलाई तक जमा कराना है. कर्मचारी चयन आयोग इन सभी पदों के लिए पहले प्रारंभिक और फिर मुख्य परीक्षा लेगा. दारोगा समेत कई पदों के लिए मुख्य परीक्षा के बाद शरीरिक जांच परीक्षा होगी. कुछ पदों के लिए स्टेनोग्राफी और टाइपिंग परीक्षा भी मुख्य परीक्षा के बाद होगी. इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी.
इसी तरह डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी को रिक्तियां भेजी जा चुकी हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों के करीब एक हजार पदों के लिए तीन जुलाई तक बीपीएससी विज्ञापन प्रकाशित कर सकता है. डॉक्टरों के करीब दो हजार अन्य पदों के लिए उम्रसीमा बढ़ाने की प्रक्रिया विभाग पूरी कर चुका है. इसकी अनुशंसा बीपीएससी को भेजने की तैयारी अंतिम दौर में है. करीब तीन हजार एनएनएम और जीएनम की नियुक्ति के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग के पास आवेदन आ गये हैं और परीक्षा की तैयारी चल रही है.
नगर विकास, भवन निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, ग्रामीण विकास और ग्रामीण कार्य विभागों में कनीय और सहायक अभियंताओं के 2005 पद रिक्त हैं. इन पदों पर दो चरणों में नियुक्ति होनी है. इन पदों पर स्थायी और संविदा दोनों तरह से नियुक्ति की तैयारी चल रही है. इसी तरह सिपाही के 11,783 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू है. इसके लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भरती) को आठ लाख से भी अधिक आवेदन मिले हैं. इनकी स्क्रूटनी शुरू कर दी गयी है. पहले लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा पास करने पर शारीरिक जांच होगी. परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है. सिपाही नियुक्ति में 35 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा 953 फायरमैन की नियुक्ति प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. अगले कुछ महीनों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
इसी तरह उपभोक्ता फोरम में स्टेनोग्राफर और निम्नवर्गीय लिपिक के 106 पदों पर बहाली के लिए खाद्य-उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने कर्मचारी चयन आयोग के पास अनुशंसा भेजी है. अगले महीने आयोग विज्ञापन निकाल सकता है.
मनरेगा में बहाल होंगे 4040 नये कर्मी
पटना. मनरेगा योजनाओं को सफल व पारदर्शी तरीके से संचालित करने के लिए ग्रामीण विभाग 4040 नये कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा. इसके साथ ही मनरेगा के लिए विभाग के पास 6567 कर्मचारियों की क्षमता हो जायेगी. कर्मचारियों के वेतन भत्ते पर मनरेगा राशि के अतिरिक्त राज्य के कोष पर 139.30 करोड़ का भार बढ़ेगा. सोमवार को 1290 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति का विज्ञापन जारी हो जायेगा. एक महीने में इनकी नियुक्ति कर ली जायेगी.
ग्रामीण विकास व समाज कल्याण मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि जिन नये पदों के सृजन का निर्णय लिया गया है, उनमें 393 कार्यक्रम पदाधिकारी,1290 कनीय अभियंता, 78 सहायक अभियंता,16 कार्यपालक अभियंता,107 पंचायत तकनीकी सहायक, 38 जिला कार्यक्रम प्रबंधक शामिल हैं. इसके अलावा बिहार ग्रामीण विकास सोसाइटी की कोर टीम में 161 नये पदों का सृजन किया गया है. उन्होंने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत छह फीसदी आकस्मिक खर्च का प्रावधान है.
नये पदों के सृजन के बाद मनरेगा की आकस्मिक खर्च की राशि से 139.30 करोड़ रुपये राज्य सरकार अपने खजाने से खर्च करेगी. उन्होंने बताया कि पूर्व में जिन 2527 पदों की स्वीकृति दी गयी थी, उनमें कार्यक्रम पदाधिकारियों के 534,कार्यपालक अभियंता के 34, सहायक अभियंता के 56, कनीय अभियंता के 846 व पंचायत तकनीक सहायक के 1057 पद शामिल हैं.
नीतीश मिश्र ने बताया कि 15 से अधिक पंचायतवाले प्रखंडों में अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारियों के पदों का सृजन किया गया है. ऐसे प्रखंडों की संख्या 287 है. इन प्रखंडों में एक-एक अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारियों की जिला मुख्यालय में पदस्थापन करने व अवकाश की स्थिति को देखते हुए 106 पद रखा गया है. इसी प्रकार हर जिलों में एक कार्यपालक अभियंता की तैनाती की गयी है. सूबे में 12 बड़े जिले हैं. वहां पर दो कार्यपालक अभियंताओं की तैनाती की जायेगी. अब विभाग हर चार प्रखंडों पर एक सहायक अभियंता की प्रतिनियुक्ति करेगा. अब चार पंचायतों पर एक कनीय अभियंता और हर जिला में एक-एक कार्यक्रम प्रबंधक की तैनाती होगी. इसी प्रकार बीआरडीएस, मुख्यालय स्तर पर निदेशक, क्षेत्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी व कार्यक्रम पदाधिकारी समेत 161 कर्मियों के पदों का सृजन करने का निर्णय है.
एसबीआइ में पांच हजार नौकरियां
मुंबई. बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट के 5092 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला है. आवेदन प्रक्रि या 26 मई से शुरू हो चुकी है, जो 14 जून तक चलेगी. आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है. ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए फीस 450 रुपये होगी, जबकि एसी, एसटी, विकलांग और पूर्व सैनिकों के लिए फीस 100 होगी. आवेदन करने और ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 14 जून है, जबकि ऑफलाइन फीस जमा कराने की प्रक्रि या 28 मई से 17 जून तक चलेगी। आवेदन एसबीआई की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसबीआई डॉट इन से किया जायेगा.