पटना : डिब्रूगढ़ से नयी दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक युवती का कोच के बाथरूम में अश्लील वीडियो बना लिया गया. वीडियो बनानेवाले बांग्लादेशी नागरिक ने रेकॉर्डिग मोड में अपने मोबाइल को बाथरूम में सेट कर दिया था. बाथरूम के प्रयोग के दौरान युवती को इसकी जानकारी हुई, तो वह स्तब्ध रह गयी. उसने तत्काल ट्रेन में मौजूद स्कॉर्ट को जानकारी दी. युवती की शिकायत पर शुक्रवार की रात आरोपित को पटना जंकशन पर ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता सैनिक परिवार से है.
बताया जाता है कि ट्रेन संख्या 12435 में शुक्रवार की रात उक्त युवती यात्रा कर रही थी. ट्रेन जब न्यू जलपाईगुड़ी पहुंची, तो युवती के कोच में बांग्लादेश का 55 वर्षीय निवासी ओमार फारगू उर्फ बबलू भी सवार हुआ. वह युवती के कंपार्टमेंट में बैठा. ट्रेन छूटने के बाद से ही वह युवती की हर गतिविधि पर नजर लगा. इस बीच उसने कोच के बाथरूम में जाकर अपना मोबाइल रेकॉर्डिग मोड में बाथरूम के ऊपरी सतह में सेट कर दिया. यात्रा के दौरान युवती ने दो से तीन बार बाथरूम का प्रयोग किया. अगली बार बाथरूम में जाने पर युवती की नजर मोबाइल पर पड़ गयी. उसने मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया.
मोबाइल के रेकॉर्डिग मोड में देख उसे समझते देर नहीं लगी. इस दौरान उसने ट्रेन में मौजूद स्कॉर्ट पार्टी को सारी जानकारी दी. इसके बाद तो जवानों के होश उड़ गये. इस दौरान कोच में छानबीन की गयी, तो पता चला कि मोबाइल बांग्लादेशी व्यक्ति का है. टीटीइ ने जब उसका टिकट मांगा, तो वह नहीं दिखला सका. रात करीब 10:30 बजे पटना जंकशन पर उसे उतार लिया गया. जीआरपी ने जब उसका मोबाइल खंगाला, तो वीडियो क्लिप में कई अश्लील तसवीरें पायी गयीं. जीआरपी ने उसके पास से दो मोबाइल फोन, तीन मेमोरी कार्ड व पासपोर्ट को बरामद किया है. उसके पासपोर्ट की जांच की जा रही है. पूछताछ में आरोपित ने दिल्ली जाने की बात स्वीकार की है. उसे अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में धारा 353 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.