22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी करो, वरना कर लेंगे अपहरण

बाढ़: स्थानीय बिचली गांव में मनचलों ने नौवीं कक्षा में पढ़नेवाली छात्रा को मोबाइल से फोटो खींचने के बाद ब्लैकमेल करते हुए शादी के लिए घर से जबरदस्ती उठा लेने की धमकी देकर दहशत कायम कर दिया है. इस संबंध में पीड़िता द्वारा 16 मई को बाढ़ थाने में आवेदन दिया गया है. इसके बाद […]

बाढ़: स्थानीय बिचली गांव में मनचलों ने नौवीं कक्षा में पढ़नेवाली छात्रा को मोबाइल से फोटो खींचने के बाद ब्लैकमेल करते हुए शादी के लिए घर से जबरदस्ती उठा लेने की धमकी देकर दहशत कायम कर दिया है.

इस संबंध में पीड़िता द्वारा 16 मई को बाढ़ थाने में आवेदन दिया गया है. इसके बाद भी मनचलों के खिलाफ कारवाई नहीं की गयी है. इसके बाद पीड़िता के पिता ने सहायक पुलिस अधीक्षक को 28 मई को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी. सहायक पुलिस अधीक्षक को आवेदन देने की खबर मिलते ही मनचलों ने छात्रा के घर के सामने जम कर हंगामा किया. मनचालों की हरकतों से पीड़िता और उसके परिजनों का जीना दुश्वार हो गया है. इस घटना को लेकर भाकपा माले नेता श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में टीम ने मौके का मुआयना किया. टीम में सागर प्रसाद, अरविंद कुमार, अमोद कुमार, योगेंद्र प्रसाद आदि कार्यकर्ता शामिल थे.

भाकपा माले ने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली की तीव्र भर्त्सना करते हुए आरोपित मनचलों को जेल भेजने की मांग की है. माले नेताओं का कहना है कि कई दबंग लोग पीड़िता के परिजनों को धमकाने में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें