नवादा (बिहार): एक दलित दंपति की नवादा जिले के एक गांव में कुछ लोगों ने कथित तौर पर पिटाई की क्योंकि उन्होंने उनके खेत में मुफ्त में काम करने से मना कर दिया.पुलिस ने आज बताया कि यह घटना वारसलीगंज थाने के तहत नवाजगढ में कल रात उस वक्त हुई जब आरोपी गोरेलाल मांझी के घर में घुस गए और उसकी पिटाई की.
मांझी ने इससे पहले मुफ्त में उन लोगों के खेत में काम करने से मना कर दिया था. पुलिस ने बताया कि जब मांझी की पत्नी कारी देवी ने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो उसपर भी हमला किया गया.दंपति के बयान के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया है. उन्हें बुरी तरह घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि गुंजन, रंजन, मनोज और टुनटुन सिंह को मामले में नामजद किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.