औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद शहर में एक अजीब घटना घटी है. अब तो आम लोगों के साथ-साथ पदाधिकारी भी जालसाजी का शिकार हो जा रहे हैं. क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल जयप्रकाश नगर के प्रधान सहायक विजय शंकर कुमार को एक व्यक्ति ने अपने आप को एसडीओ बता कर 20 हजार रुपये का चूना लगा दिया. इनके द्वारा जालसाजी का मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया है. इसमें मोबाइल नंबर 8581847712 के धारक को आरोपित बनाया गया है.
मामला यह है कि प्रधान सहायक अपने कार्यालय में काम कर रहे थे. इसी बीच उनके मोबाइल नंबर 9708878698 पर मोबाइल नंबर 8581847712 से एक कॉल आया. कॉल करने वाला व्यक्ति अपने-आप को औरंगाबाद का एसडीओ बताया और प्रधान सहायक को कहा कि वह अभी डीएम के साथ बैठक कर रहा है. एयरटेल मनी में 20 हजार रुपया डाल दो. प्रधान सहायक ने कहा कि अभी यहां पर कोई बूथ नहीं है, तो उस व्यक्ति ने कहा कि डीएम का आदेश है. इससे हड़बड़ाये प्रधान सहायक ने तुरंत एक दुकान में गये और दुकानदार की बात एसडीओ साहब से करायी. इस बीच दो नंबर दुकानदार को मिला.
मोबाइल नंबर 9934573318 और 9931570896 पर 10-10 हजार रुपये डाल दिये गये. यह घटना 26 मई की है. उसी दिन शाम में जब प्रधान सहायक ने कॉल आये नंबर 8581847712 पर कई बार कॉल किया तो किसी ने मोबाइल रिसीव नहीं किया. तब उन्होंने थाने का रुख किया और मामला दर्ज कराया. नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्रधान सहायक के बयान पर धारा 419, 420 के तहत कांड संख्या 166/14 दर्ज की गयी है. किसी व्यक्ति द्वारा फर्जी एसडीओ बता कर प्रधान सहायक से 20 हजार रुपये की ठग की गयी है. पुलिस मामले को छानबीन कर रही है.