if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंझारपुर जेल से जब कैदियों ने किया भागने का प्रयास

झंझारपुर : उपकारा झंझारपुर के बंदियों ने बुधवार को हंगामा कर जेल से भागने का प्रयास किया. सिपाही व जमादार पर जम कर रोड़े बरसाये. मुख्य गेट को तोड़ने का प्रयास किया. पाकशाला में ताला लगा दिया. इस दौरान समझाने आये जमादार व सिपाही को पीटा. जेल में 150 कैदी हैं. जेल प्रशासन की चुस्ती […]

झंझारपुर : उपकारा झंझारपुर के बंदियों ने बुधवार को हंगामा कर जेल से भागने का प्रयास किया. सिपाही व जमादार पर जम कर रोड़े बरसाये. मुख्य गेट को तोड़ने का प्रयास किया. पाकशाला में ताला लगा दिया. इस दौरान समझाने आये जमादार व सिपाही को पीटा. जेल में 150 कैदी हैं. जेल प्रशासन की चुस्ती से कैदियों को कुछ ही देर में नियंत्रित कर लिया गया. बंदियों की इस हरकत से जेल प्रशासन स्तब्ध है.
इस संबंध में जेलर रामचंद्र साफी ने कारा व सुधार गृह के महानिरीक्षक को पत्र भेजकर जानकारी दी है. उन्होंने जल्द से जल्द कक्षपालों की पर्याप्त संख्या में पदस्थापन की मांग की है. इसकी सूचना जेल अधीक्षक को नहीं रहने की जानकारी दी गयी है़ जेल अधीक्षक नंद किशोर चौधरी ने बताया कि जानकारी नहीं देने के लिए जेलर पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को पत्र लिखा जायेगा.
इधर, जेलर ने दावा किया है कि वह इसका पत्र अधीक्षक को मुहैया करा दिये है़ं जेलर ने महानिरीक्षक को भेजे गये पत्र में बताया है कि जेल में कक्षपाल की संख्या कम है़ इसका फायदा उठाकर कैदियों ने मंगलवार को पाकशाला में तालाबंदी कर दी. वहीं, बुधवार को प्रदर्शन किया व रोड़ा-पत्थर बरसाते हुए भागने का प्रयास किया. इस दौरान दर्जन भर से अधिक बंदियों ने गेट को तोड़ने का प्रयास किया. कक्षपाल एवं जमादार की चुस्ती से इस पर नियंत्रण तो कर लिया गया.
कक्षपाल की कमी से भागने की रची साजिश
बताया गया है कि कक्षपाल की कमी की भनक लगते ही कैदियों ने भागने चक्रव्यूह रचा. बता दें कि अभी हाल में ही झंझारपुर जेल से आधा दर्जन सिपाहियों का तबादला कर दिया गया़ ये लोग विरमित भी हो गये़ इस जेल में नये सिपाहियों ने योगदान नहीं किया है. जेल में 32 कक्षपालों की जगह 15 ही कार्यरत हैं. जेल अधीक्षक नंद किशोर चौधरी ने बताया कि इतनी बड़ी घटना जेल में हो गयी, लेकिन जेलर ने इसकी सूचना नहीं दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें