खगडि़या : बिहार के खगडि़या जिले के अलौली थाना अंतर्गत गीधा गांव में आज सुबह आयी आंधी के दौरान एक नवनिर्मित मकान की दीवार के अचानक ढह जाने से दो बच्चों की मौत हो गयी और दो अन्य बच्चे घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक बच्चों के नाम छोटू (8) और पांडव (9) हैं. इस हादसे में घायल हुए बच्चों को इलाज के जिला सदर अस्पतालमेंभर्ती कराया गया है.
सूत्रों ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.