30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि शिक्षकों की बहाली में हर अंक पर मेधा सूची

पटना: विश्वविद्यालयों में सहायक प्राचार्यो (असिस्टेंट प्रोफेसर) की बहाली में मैट्रिक, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन, पीजी, पीएचडी व एमफिल में ज्यादा अंक लानेवालों को मेधा अंक भी ज्यादा मिलेगा. शिक्षा विभाग ने पहले से निर्धारित मेधा अंक में बदलाव किया है. 10 विश्वविद्यालयों के 3370 रिक्त पदों पर बहाली होगी. सहायक प्राचार्यो की नियुक्ति शैक्षणिक योग्यता (एकेडमिक […]

पटना: विश्वविद्यालयों में सहायक प्राचार्यो (असिस्टेंट प्रोफेसर) की बहाली में मैट्रिक, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन, पीजी, पीएचडी व एमफिल में ज्यादा अंक लानेवालों को मेधा अंक भी ज्यादा मिलेगा. शिक्षा विभाग ने पहले से निर्धारित मेधा अंक में बदलाव किया है.

10 विश्वविद्यालयों के 3370 रिक्त पदों पर बहाली होगी. सहायक प्राचार्यो की नियुक्ति शैक्षणिक योग्यता (एकेडमिक क्वालिफिकेशन) और इंटरव्यू पर होनी है. 85 अंक शैक्षणिकडिग्री और 15 अंक इंटरव्यू के लिए रखे गये हैं.

मेधा अंक निर्धारित : मैट्रिक व इंटर के लिए दो से 10 मेधा अंक निर्धारित किये गये हैं. मैट्रिक, इंटर व ग्रेजुएशन में 35 फीसदी अंक तक लाने वाले अभ्यर्थियों को मेधा अंक मिलेंगे. इससे कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को मेधा अंक का लाभ नहीं मिलेगा.

इसी तरह ग्रेजुएशन के लिए 75 फीसदी अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को 25 मेधा अंक, 74 फीसदी अंक लाने वालों को 24.5 मेधा अंक, 73 फीसदी अंक लाने वाले को 24 मेधा अंक, 72 फीसदी अंक लाने वाले को 23.5 मेधा अंक, 71 फीसदी अंक लाने वालों को 23 मेधा अंक और 70 फीसदी अंक लाने वालों को 22.5 फीसदी मेधा अंक दिये जायेंगे. वहीं पोस्ट ग्रेजुएट के लिए 11.25 से 30 मेधा अंक और पीएचडी व एम फिल के लिए दो से 10 मेधा अंक दिये जायेंगे. इसके अलावा दूसरे राज्यों में ग्रेडिंग के जरिये भी रिजल्ट जारी होता है, इसके लिए भी शिक्षा विभाग ने मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन और पीजी के लिए भी मिले ग्रेडिंग के मेधा अंक तय किये हैं. शिक्षा विभाग ने तैयार नियमावली को राज्यपाल के पास अनुमोदन के लिए भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें