मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में गायघाट थाना अंतर्गत जारंग गांव के समीप आज एक बस एवं एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में बस पर सवार तीन यात्रियों की मौत हो गयी जबकि करीब एक दर्जन अन्य यात्री घायल हो गये.
पुलिस सुत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर पटना से दरभंगा जा रही एक बस और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में बस पर सवार एक महिला एवं पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि करीब एक दर्जन अन्य यात्री घायल हो गये. घायलों में शामिल एक यात्री ने श्र्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड दिया जबकि बाकी अन्य घायलों में से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.