22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज : पति-पत्नी व बेटियों को ट्रक ने कुचला, तीन मरे

कुचायकोट (गोपालगंज) : बिहार-यूपी बॉर्डर पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी स्थित पुलिस चेक पोस्ट के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बैरियर तोड़कर बाइक सवार पति-पत्नी और दो बेटियों को कुचल दिया. हादसे में पिता और दोनों बेटियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर […]

कुचायकोट (गोपालगंज) : बिहार-यूपी बॉर्डर पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी स्थित पुलिस चेक पोस्ट के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बैरियर तोड़कर बाइक सवार पति-पत्नी और दो बेटियों को कुचल दिया.
हादसे में पिता और दोनों बेटियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है. मृतकों में गोपालपुर थाने के पुरखास गांव निवासी सिनोद साह (32 वर्ष), उनकी पुत्री लवली कुमार (सात वर्ष) व रुपाली कुमारी (पांच वर्ष) शामिल हैं. वहीं, सिनोद साह की पत्नी बेबी देवी की हालत खतरे से बाहर है.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. बाद में उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया. पुलिस ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार होकर परिवार के चार सदस्य इलाज कराने कुचायकोट अस्पताल जा रहे थे. बलथरी स्थित पुलिस चेक पोस्ट के पास ट्रक विपरीत लाइन से आ रहा था. उसने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया. बाइक सवार बेबी देवी उछल कर कुछ दूर जाकर गिर पड़ी.
वहीं, सिनोद साह और दो बच्चियों को ट्रक हाइवे पर करीब 50 मीटर तक घसीटता रहा. आसपास के लोग और पुलिस जब तक पहुंची, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. हादसा इतना दर्दनाक था कि तीनों के हाथ-पैर अलग-अलग हो गये थे. एनएच पर शव के चिथड़े बिखर जाने से वाहनों का परिचालन डेढ़ घंटे तक बाधित रहा.
हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंचे सीओ चौधरी राम और थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने मुआवजा और कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें