गोपालगंज : एसएस बालिका प्लस-टू स्कूल के मूल्यांकन केंद्र से गायब 42400 कॉपियों की तलाश में उत्तराखंड पहुंची पुलिस की कार्रवाई को बारिश ने बाधित कर दिया. शनिवार की सुबह से हो रही बारिश के कारण एसआईटी की टीम छापेमारी के लिए नहीं निकल पायी. नवादा जिले के मूल्यांकित 42400 कॉपियों के गायब होने के मामले में एसआईटी और पुलिस की कार्रवाई पर बिहार बोर्ड की भी नजर टिकी है. अब तक की कार्रवाई में पुलिस को निराशा हाथ लगी है.
यूपी और बिहार के लगभग 32 कबड़खानों पर पुलिस की छापेमारी के बाद एसआईटी की टीम उत्तराखंड और पंजाब में छापेमारी कर रही है. उत्तराखंड के 11 कबाड़खानों की छानबीन शुक्रवार से की जा चुकी है. हजियापुर के कबाड़ कारोबारी पप्पू गुप्ता उत्तराखंड और पंजाब के किस कबाड़ी के यहां कबाड़ भेजता था इसकी अब तक ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है. उधर, पंजाब से जुड़ी संभावनाओं के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. पुलिस का मानना है कि कॉपी अगर पंजाब या उत्तराखंड गयी है तो इसे बरामद करना आवश्यक है. कॉपियों की बरामदगी को लेकर लगातार पुलिस कप्तान राशिद जमा मॉनीटरिंग कर रहे हैं.