पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना व बधाई दी है. उन्होंने कहा कि श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश व बिहार को कई अपेक्षाएं हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. आगे पैकेज की राशि मिले.
पैकेज की राशि में बढ़ोत्तरी की जाये. बिहार की कई केंद्रीय योजनाएं अभी लंबित हैं, उन् पर तेजी से काम हो और उन्हें पूरा किया जाये. इसमें रेल सहित अन्य केंद्रीय योजनाएं शामिल हैं. विधान परिषद के नवमनोनीत 12 सदस्यों के शपथग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मती में एक हजार करोड़ खर्च किये हैं. वह राशि बिहार को मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के अंदर एक प्रांत के लोग दूसरे प्रांत में जाते हैं.
रोजगार के लिए प्रवास करते हैं. यह उनका संवैधानिक अधिकार भी है. ऐसे में दूसरे प्रांत में रहनेवाले प्रवासियों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीयकृत कानून बनाने की जरूरत है. इसके लिए जहां पर प्रवासी रहते हैं, उस राज्य सरकार को जिम्मेवारी सौंपी जानी चाहिए जिससे निर्भय होकर रह सकें. उन्होंने कहा कि नयी सरकार आज काम संभालेगी. देश में जो जनादेश मिला है उसके अनुसार काम करे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को अच्छा बताया.