22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां बोलीं, रविशंकर काम करके दिखायेंगे, तो और खुशी होगी

पटना: पटना में नागेश्वर कॉलोनी का यह बंगला सोमवार को खास था. यह बंगला भाजपा के वरिष्ठ नेता और अब केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का है. शाम सवा छह बजे टीवी पर नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण आ रहा है. बंगले का मेन गेट बंद है और बाहर मीडियाकर्मियों […]

पटना: पटना में नागेश्वर कॉलोनी का यह बंगला सोमवार को खास था. यह बंगला भाजपा के वरिष्ठ नेता और अब केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का है. शाम सवा छह बजे टीवी पर नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण आ रहा है. बंगले का मेन गेट बंद है और बाहर मीडियाकर्मियों की गाड़ियां खड़ी हैं.

बगल में छोटे गेट से इंट्री मिल रही है. बाहर लॉन में खास चहल-पहल नहीं है, लेकिन बंगले के अंदर घुसते ही सरगरमी दिखने लगती है. घर के अंदर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा है. ड्राइंग रूम में रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद दीवान पर बैठ कर टीवी देख रही हैं.

उनके साथ कुछ मेहमान भी टीवी पर नजर गड़ाये हुए हैं. कुछ मीडियाकर्मी भी यहां मौजूद हैं. कैसा महसूस कर रही हैं? यह सवाल पूछने पर विमला प्रसाद कहती हैं, खुशी हो रही है.. रविशंकर काम करके दिखायेंगे, तो उनकी सफलता पर और खुशी होगी. वह बताती हैं कि मेरे तीन बेटों में मंझले बेटे राजीव शंकर प्रसाद (मनोज) दिल्ली गये हैं, रविशंकर से मिलकर उन्हें बधाई देने. सबसे छोटे संजीव शंकर प्रसाद दिल्ली में ही रहते हैं. सबसे बड़ी बेटी प्रतिभा कुमार लंदन गयी हैं, अपनी छोटी बेटी के पास. मंझली बेटी सुजाता कुमार दिल्ली में ही रहती हैं. छोटी बेटी अनुराधा प्रसाद दिल्ली में एक न्यूज चैनल की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और वहीं रहती हैं.

विमला प्रसाद बताती हैं, हमारा घराना शुरू से राजनीतिक रहा है. रवि शंकर के पिताजी बड़े वकील थे और बिहार सरकार में मंत्री भी रहे. इसी बीच टीवी स्क्रीन पर रविशंकर प्रसाद को शपथ लेते दिखाया जाता है. मैं रवि शंकर प्रसाद.. इसके साथ ही मीडिया के कैमरों के फ्लैश के बीच मां की आंखों में खुशी भी चमक उठती है. विमला प्रसाद कहती हैं, देश के लोगों की उम्मीदें नरेंद्र मोदी जरूर पूरी करेंगे. वह मेहमानों व मीडियाकर्मियों को लड्डू देती हैं.

दिल्ली में उपेंद्र कुशवाहा का परिवार
रालोसपा के सांसद उपेंद्र कुशवाहा को नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली. इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में जहां खुशी थी, वहीं आशियाना नगर स्थित उनके आवास पर सन्नाटा था. घर की रखवाली के लिए एक केयर टेकर, ड्राइवर और गार्ड मौजूद थे. सभी को खुशी है कि उनके सांसद केंद्र में मंत्री बन गये हैं. अब वे देश के साथ बिहार का भी विकास करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा यहां अपनी मां और पत्नी के साथ रहते हैं. उनका परिवार भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने उनके साथ दिल्ली में है. चार मंजिले अपार्टमेंट में लिफ्ट की सुविधा नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा खुद चौथी मंजिल पर रहते हैं. अपार्टमेंट के भी लोग भी खुश हैं. उनकी पड़ोसी सोनम माया ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि उनके पड़ोसी केंद्र में मंत्री बन गये. वे प्रखर नेता और मिलनसार हैं. हमें उम्मीद है कि देश और बिहार का विकास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें