पटना : बिहार की जीतन राम मांझी सरकार के लिए नये कला व संस्कृति मंत्री विनय बिहारी मुसीबत का सबब बन सकते हैं. उन पर ईल गाना लिखने का पुराना मामला सामने आया है, जिसमें अदालत की नजर में वे न सिर्फ फरार घोषित हैं, बल्कि इस मामले में उनकी कुर्की-जब्ती और गिरफ्तारी का वारंट भी जारी है.
भोजपुरी संगठन द्वारा दायर याचिका पर हुई कार्रवाई में विनय बिहारी कई बार कोर्ट के सामने नहीं आये. इसके बाद 2012 से ही उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है. उधर, मंत्री विनय बिहारी ने कहा है कि उन्हें किसी ऐसे मुकदमे की जानकारी नहीं है.