गया : जदयू महानगर इकाई की ओर से 29 मई को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का अभिनंदन किया जायेगा. महानगर अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल ने बयान जारी कर बताया कि समारोह के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को बैठक की गयी. आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया.
इसमें मुनेश्वर सिंह, अरविंद कुमार, प्रो कौशलेंद्र कुमार सिंह, लालजी प्रसाद, विजय सिंह, धनंजय कुमार, कुंडल वर्मा, शाहिद जाहिर, अभिमन्यु बौद्ध, योगेंद्र राउत, संजय कुमार सिन्हा प्रमुख हैं. इनकी देखरेख में ही मुख्यमंत्री के अभिनंदन का आयोजन किया जायेगा.