प्लस टू के अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, 34000 पद खाली
पटना : स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सोमवार से फिर से कैंप लगने जा रहे हैं. सबसे पहले प्लस टू के शिक्षकों के लिए नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. सोमवार को पटना, किशनगंज, बांका, सीवान, शेखपुरा, पश्चिम चंपारण, रोहतास, मधुबनी, शिवहर और सुपौल में कैंप लगने जा रहे हैं. कैंप के लिए इन जिलों ने स्थान का चयन कर लिया है और वरीयता सूची भी निकाल दी गयी है.
इन जिलों के मुख्यालयों में सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक नियुक्ति कैंप लगेंगे और अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र बांटे जायेंगे. पटना में जहां दो स्कूलों में कैंप बनाये गये हैं, वहीं बाकी जिलों में एक-एक स्थान पर ही कैंप लगाये जायेंगे. हर जिलों ने कैंप में प्रवेश के लिए टाइमिंग भी तय कर दी है. बांका में जहां 10:30 बजे से 11:30 बजे तक अभ्यर्थी कैंप में प्रवेश कर सकेंगे, वहीं अन्य जिलों के कैंपों में सुबह 11 बजे हर हाल में अभ्यर्थियों को कैंपों में आ जाना होगा. इसके बाद अगर कोई अभ्यर्थी आता है, तो उसे प्रवेश देने पर कैंप के प्रभारी निर्णय करेंगे.
कैंप में जो अभ्यर्थी नहीं पहुंचेंगे, उसका आवदेन स्वत: रद्द हो जायेगा और अगली बार नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए फिर से आवेदन करना होगा. कैंपों के नियोजन प्रक्रिया में जनप्रतिनिधियों का रहना आवश्यक है, लेकिन अगर वे नहीं भी रहेंगे, तो नियुक्ति प्रक्रिया होगी. अगर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नियोजन की प्रक्रिया नहीं होगी, तो उसे स्थगित कर दिया जायेगा. जिन अभ्यर्थियों को किसी कारणवश कैंपों की निर्धारित तारीख में हाथों-हाथ नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा सकता है, तो अगले तीन दिनों के अंदर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
तीन बार पुकारा जायेगा अभ्यर्थी का नाम
कैंपों में प्रवेश के बाद अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा. उन्हें एक परची दी जायेगी, जिस पर अभ्यर्थी का नाम, उपस्थिति पंजी में उसका क्रमांक, अभ्यर्थी का मेधा क्रमांक, विषय के साथ-साथ कैंप के प्राधिकृत कर्मियों के हस्ताक्षर रहेंगे. जिला स्तर पर लग रहे कैंप में नगर निगम, नगर पर्षद और नगर पंचायत के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था की जायेगी.
हर रूम में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के तर्ज पर सिटिंग अरेजमेंट किया गया है. क्लास में जिस प्रकार अटेंडेंस ली जाती है, उसी प्रकार मेधा में आनेवाले अभ्यर्थियों का तीन बार नाम पुकारा जायेगा. अगर अभ्यर्थी मौजूद हुआ, तो उसके प्रमाणपत्रों का मिलान कर और एसटीइटी का मूल प्रमाणपत्र लेकर नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा. अपना नाम पुकारे जाने के बाद अगर अभ्यर्थी आता है, तो उसे इंतजार करना होगा और अगर पद बचता है, तभी उसे मौका दिया जायेगा.
कैंपों की होगी वीडियोग्राफी
सभी जिलों के कैंपों की वीडियोग्राफी की जायेगी. कैंप में चलने वाली पूरी प्रक्रिया पर वीडियो कैमरे की नजर होगी. कैंप वाले स्थान पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भी पहुंचेंगे. इसके विधि व्यवस्था की भी उचित व्यवस्था की जा रही है. जिला पदाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने की मांग भी की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी और वरीय अधिकारी कैंपों में नियुक्ति प्रक्रिया को देखेंगे ही, डीएम भी कैंपों के निरीक्षण के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे.
प्लस टू के बाद हाइस्कूल, फिर प्रारंभिक स्कूलों के लिए कैंप
26 मई यानी सोमवार को 10 जिलों में कैंप लग रहे हैं. इसमें प्लस टू के शिक्षकों के लिए नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. प्लस टू के लिए सभी जिलों में 11 जून तक कैंप लगेंगे. इसके बाद 14 जून से हाइस्कूलों के लिए कैंप लगेंगे. ये प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी. प्लस टू व हाइस्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति बाद प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. दो जुलाई से 12 अगस्त तक प्रारंभिक स्कूलों के प्रखंड व पंचायत शिक्षक के लिए नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. प्लस टू स्कूलों में करीब 34 हजार, हाइ स्कूलों में करीब छह हजार और प्रारंभिक स्कूलों में करीब 93 हजार पद रिक्त हैं. कैंपों के जरिये इन पदों के विरुद्ध नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे.