पटना/नौबतपुर : ग्रामीण इलाकों में सुनसान स्थल से महिलाओं को अगवा कर गैंगरेप की घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह के 11 अपराधियों को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरोह फुलवारी, नौबतपुर, जानीपुर, बेऊर, मसौढ़ी, अरवल व जहानाबाद इलाकों में काफी दिनों से सक्रिय था. डकैती व लूट की कई घटनाओं को भी गिरोह ने अंजाम दिया था.
इनके पास से हथियार, बाइक, मोबाइल, डंडा, शराब की पाउच, छुरा व पेचकस भी बरामद किये गये. गिरफ्तार अपराधियों में डॉक्टर नट गिरोह का सरगना है और गौरी राय सूमो विक्टा का मालिक है. घटना को अंजाम देने के लिए अपनी गाड़ी मुहैया कराता था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गिरोह में दो दर्जन से अधिक अपराधी शामिल हैं. जानकारी पुलिस को मिल चुकी है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.