पटना : पुरवा हवा चलने से रविवार को पटना समेत सूबे में गरमी से लोगों को राहत मिली. पटना में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार के अन्य इलाकों में भी तापमान पिछले दो दिनों के मुकाबले कम रहा. तेज गरमी और जलन से लोगों को लगातार दूसरे दिन राहत मिली. सोमवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना है, लेकिन मंगलवार से फिर तापमान बढ़ सकता है.
मौसम केंद्र पटना के वैज्ञानिक आरके गिरि काकहना है कि बंगाल की खाड़ी में शुक्रवार से ही बना हवा का दबाव रविवार को भी जारी था. इस हवा का रुख उत्तर-पूर्व की ओर रहा. इसी पुरवा हवा में मौजूद नमी ने बिहार के अधिकतर इलाकों में तापमान को गिराया. रविवार को पूर्णिया और आसपास के इलाकों में बादल छाये रहे और हल्की बारिश भी हुई. जमुई के पास के इलाकों में भी कहीं-कहीं छींटे पड़े और तेज पुरवा हवा चली.
भभुआ और आसपास के इलाकों के आसमान में बादल थे. पटना और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रही. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार तक यहां बूंदा-बांदी के आसार हैं, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बना हवा का दबाव धीर-धीरे कम होगा. मंगलवार से तापमान फिर से बढ़ेगा.