आरा : नारायणपुर थाने के आरा-सहार मार्ग पर बनौली बर के पास शुक्रवार की दोपहर बाइकों की टक्कर में चौरी थाने के बेरथ निवासी टूना सिंह उर्फ लिटिल व सहार थाने के सहार निवासी मो एकबाल की मौत हो गयी. टूना सिंह आरा से गांव लौट रहा था, जबकि मो एकबाल सहार से आरा आ रहा था.
Advertisement
भोजपुर में बाइकों की टक्कर में दो की मौत
आरा : नारायणपुर थाने के आरा-सहार मार्ग पर बनौली बर के पास शुक्रवार की दोपहर बाइकों की टक्कर में चौरी थाने के बेरथ निवासी टूना सिंह उर्फ लिटिल व सहार थाने के सहार निवासी मो एकबाल की मौत हो गयी. टूना सिंह आरा से गांव लौट रहा था, जबकि मो एकबाल सहार से आरा आ […]
तभी बनौली बर के समीप दोनों आमने – सामने टकरा गये, जिसमें मो एकबाल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि टूना सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद दोनों जख्मी सड़क के किनारे गिर कर तड़पते रहे, तभी एक राहगीर ने इसकी सूचना नारायणपुर थाने को दी. मौके पर पहुंची नारायणपुर थाना पुलिस ने दोनों को उठाकर अस्पताल भेजा.
दो की मौत हो गयी. इस घटना में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दूसरे की मौत इलाज के लिए लाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक के परखचे उड़ गये. घटना की जानकारी किसी राहगीर द्वारा नारायणपुर थाने को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची नारायणपुर थाना पुलिस ने दोनों को उठाकर आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव निवासी फर्नीचर दुकानदार टूना सिंह उर्फ लिटिल के रूप में की गयी, जो सत्येंद्र सिंह का पुत्र है. वहीं दूसरे की पहचान मो एकबाल के रूप में की गयी, जो सहार थाना क्षेत्र के सहार गांव शहादत हुसैन का पुत्र बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि फर्नीचर दुकानदार टूना सिंह आरा से बाइक से अपने गांव लौट रहा था,
जबकि मो एकबाल सहार से आरा की तरफ आ रहा था, तभी बनौली बर के समीप दोनों आमने – सामने टकरा गये, जिसमें मो एकबाल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि टूना सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद दोनों जख्मी सड़क के किनारे गिर कर तड़पते रहे, तभी एक राहगीर ने इसकी सूचना नारायणपुर थाने को दी. मौके पर पहुंची नारायणपुर थाना पुलिस ने दोनों को उठाकर अस्पताल भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement