पटना: कादिरगंज थाने के बारी बिगहा निवासी व पेशे से कृषक रामलखन प्रसाद अपने दस साल के बेटे भरत कुमार को छुपाने के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं. उनके दिल में इस बात का डर है कि उसकी शादी पांडे बिगहा के पारस प्रसाद अपनी बेटी से न करा दे.
हालात ऐसे हो गये हैं कि पिता ने भरत को स्कूल तक भेजना बंद कर दिया है. गुरुवार को सुरक्षा की गुहार लगाते हुए भरत और उसके पिता रामलखन प्रसाद एसएसपी के जनता दरबार में पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग की.
उन्होंने अपने लिखित शिकायत में बताया है कि पारस प्रसाद अपनी 14 साल की बेटी की शादी करने के लिए दबाव दे रहे हैं और न करने पर जान से मारने की धमकी दे रही हैं. रामलखन प्रसाद ने बताया कि पारस प्रसाद ने उन्हें जबरन दो लाख दे दिया है, वे उसे लेना नहीं चाहते थे. लेकिन घर के दरवाजे पर रख कर चले गये. उन्होंने बताया कि बेटे के नाम पर 12 बीघा जमीन है. उस जमीन को लेकर पारस प्रसाद शादी करने के लिए दबाव दे रहे हैं. जनता दरबार में पीड़ितों की शिकायत सुन रहे डीएसपी बी के दास ने कादिरगंज थाने से बात की और कार्रवाई करने का निर्देश दिया.