22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ब्वायफ्रेंड ने ही करवाया गैंगरेप

खुलासा. गैंगरेप के छह आरोपित समेत सात गिरफ्तार 12 घंटे के अंदर सभी आरोपित दबोचे गये पटना : राजधानी के पंचवटी नगर (संदलपुर) के एक लॉज में छात्रा से गैंगरेप की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हो गयी थी. पटना से लेकर लखीसराय तक तोबड़तोड़ छापेमारी हुई और घटना को अंजाम देने वाले […]

खुलासा. गैंगरेप के छह आरोपित समेत सात गिरफ्तार

12 घंटे के अंदर सभी आरोपित दबोचे गये
पटना : राजधानी के पंचवटी नगर (संदलपुर) के एक लॉज में छात्रा से गैंगरेप की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हो गयी थी. पटना से लेकर लखीसराय तक तोबड़तोड़ छापेमारी हुई और घटना को अंजाम देने वाले छह आरोपितों को पटना पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सातवें आरोपित को भी गिरफ्तार किया है जिसने गैंगरेप के आरोपितों को पहले संरक्षण दिया था और भागने में भी सहयोग किया था. गिरफ्तार लोगों में प्रियांशु, आयुष रंजन, अमन राज, मनीष कुमार, सौरभ कुमार, रितेश कुमार शामिल हैं. यह सभी लखीसराय के हैं और पंचवटीनगर में लॉज में रहकर पढ़ाई करते हैं. इसी लॉज में घटना को अंजाम दिया था. सातवां आरोपित महावीर सिंह उर्फ बोकु बहादुरपुर का ही है, उसे संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
गैंगरेप के बाद समझाया, फिर दाेबारा संबंध बनाया : पीड़िता ने जिस रितेश से सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती की, प्रेम किया उसने ही उसे धोखा दिया. दरअसल 29 मई की रात पीड़िता के साथ रितेश और उसके पांच दोस्तों ने मिलकर रेप किया. घटना के बाद रितेश वहां से चला गया था. पुलिस के अनुसंधान के मुताबिक अगले दिन सुबह वह पीड़िता के पास पहुंचा और उसे सांत्वना देते हुए सबकुछ भूल जाने के लिए कहा. पीड़िता गुनहगारों को सजा दिलाने में साथ देने की बात कहती रही.
बाद में रितेश ने साथ देने की सहमति दी और और फिर उसे समझा बुझाकर उसके साथ संबंध बनाया. यहां पर जब रितेश उसे पीछा छुड़ाना चाहता था तो पीड़िता के लिए यूथ स्वराज नाम का एनजीओ संजीवनी बना. पीड़िता को साथ लेकर एनजीओ के पदाधिकारी एसएसपी मनु महाराज से एक जून को मिले. इसके बाद पीड़िता द्वारा गैंगरेप की कहानी सुनने के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी.
पटना से लेकर लखीसराय तक ताबड़तोड़ चली छापेमारी
पूरी रात बोरिंग रोड, राजेंद्रनगर, बहादुरपुर, लखीसराय के गलियों की खाक छानती रही पुलिस : एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया और पूरी रात छापेमारी की गयी. पुलिस ने रितेश से कड़ाई से पूछताछ की और फिर उसकी निशानदेही पर बोरिंग रोड, राजेंद्रनगर, बहादुरपुर में छापेमारी कर प्रियांशु, आयुष रंजन, अमन राज, मनीष कुमार को पकड़ा. इसके बाद सौरभ को लखीसराय में उसके घर से गिरफ्तार किया. फिर संरक्षण देने और भगाने में मदद करने के आरोपित महावीर सिंह उर्फ बोकू को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये आरोपितों ने अपनी गलती स्वीकार की है.
क्या है मामला
मुजफ्फरपुर में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा को सोशल मीडिया के जरिये लखीसराय के रहने वाले रितेश से दोस्ती हो गयी थी. एक साल तक दोनाें फोन पर बात करते रहे. फिर दोनों ने मिलने की योजना बनायी. रितेश ने छात्रा को 29 मई को पटना बुलाया था. इसके बाद पंचवटी नगर, बहादुरपुर लॉज में ले गया जहां लखीसराय के उसके दोस्त रहते थे. वहां एक कमरे में रितेश गर्लफ्रेंड को लेकर चला गया. उसके साथ संबंध बनाया,
लेकिन इसके बाद उसके पांच दोस्तों ने जबरन रितेश की गर्लफ्रेंड से संबंध बनाया. रितेश वहां से भाग निकला था. सुबह रितेश लॉज में पहुंचा तो पहले छात्रा से घटना को लेकर छात्रा से बात की और फिर संबंध बनाया. मामले का खुलासा तब हुआ जब उसकी गर्लफ्रेंड आरोपितों को सजा दिलाने की जिद पर अड़ गयी और यूथ स्वराज नाम के एनजीओ के माध्यम से एसएसपी तक मामले को ले गयी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और घटना में शामिल आरोपितों को पकड़ा.
पुलिस करायेगी स्पीडी ट्रायल, आरोपियों को दिलायेगी सजा: इस गैंगरेप के बाद पुलिस अब सबूतों को इकट्ठा करने में जुट गयी है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. उसका बयान कोर्ट में दर्ज होगा. एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. पूरी कोशिश होगी कि आरोपितों को सजा मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें