29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्रियों ने संभाले विभाग पटरी पर लौटी सरकार

पटना: चुनाव आचार संहिता और परिणाम के तत्काल बाद राजनीतिक अस्थिरता के बाद प्रदेश में सरकार फिर से पटरी पर लौटती दिख रही है. नये मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनकी टीम के शपथ ग्रहण के बाद सचिवालय में कामकाज शुरू हो गया. बुधवार को मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग के कामकाज संभाल लिये. 23 मई […]

पटना: चुनाव आचार संहिता और परिणाम के तत्काल बाद राजनीतिक अस्थिरता के बाद प्रदेश में सरकार फिर से पटरी पर लौटती दिख रही है. नये मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनकी टीम के शपथ ग्रहण के बाद सचिवालय में कामकाज शुरू हो गया. बुधवार को मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग के कामकाज संभाल लिये. 23 मई को नयी सरकार के विश्वास मत हासिल कर लेने के बाद सरकार के तेवर और योजनाएं भी जमीन पर दिखने लगेंगी.

समय पर पूरा करें कार्य : चौधरी

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को विभागीय टास्क समय पर पूरा करने को कहा है. अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने कहा कि मई महीना विभाग के लिए महत्वपूर्ण होता है. इसके बाद बरसात व आगे बाढ़ की स्थिति होती है. इसके लिए सभी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.

जिलों को भेजें खाद्यान्न : रजक

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्याम रजक ने विभाग के अधिकारियों को समय पर खाद्यान्न जिलों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सही समय पर खाद्य पदार्थो की आपूर्ति सुनिश्चित कराना है. विधि व योजना विकास मंत्री नरेंद्र नारायण यादव मंगलवार को शपथ ग्रहण करने के बाद ही सचिवालय पहुंच गये थे. रात दस बजे तक विभागीय कामकाज की गति को तेज करने पर मंथन किया.

आम आदमी पर फोकस: दुलाल

नये श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने बताया कि उनके कार्यकाल में श्रम संसाधन विभाग की सभी योजनाओं का लाभ आम लोग खाकर गरीबों को मिलेगा. चाहे वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा की योजना हो,आइटीआइ की गुणवत्ता बढ़ाने या प्रवासी मजदूरों के लाभ का हो. बाल श्रम उन्मूलन की दिशा में गंभीर प्रयास किया जायेगा. उनके कार्यकाल का समय छोटा है. जितनी भी योजनाएं हैं, उसे त्वरित गति से आगे बढ़ाया जायेगा. श्री गोस्वामी ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग को ऊंचाई देने की कोशिश करेंगे. सरकारी कैंटीन को सुदृढ़ कर सभी को मुहब्बत की चाय पिलायी जायेगी.

मनरेगा के तहत होगा शौचालय निर्माण

सचिवालय कक्ष में ग्रामीण विकास व समाज कल्याण मंत्री नीतीश मिश्र कामकाज में व्यस्त दिखे. नीतीश मिश्र ने कहा कि नीतीश सरकार में जिन कामों की शुरुआत हुई थी. सभी को धरातल पर लाना है. उन्होंने इंदिरा आवास व सामाजिक-आर्थिक जनगणना संबंधित शिकायतों को दूर करना प्राथमिकता बताया. नये प्रशिक्षित पदाधिकारियों के प्रखंडों में पोस्टिंग और जजर्र प्रखंड भवनों का निर्माण भी उनके एजेंडा में है. सूबे में खुले में शौच की समस्या से निजात दिलाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि मनरेगा के तहत शौचालय निर्माण कराया जायेगा. मनरेगा कार्यो में पारदर्शिता और तेजी लाने की बात भी कही.

सुखाड़ से निबटने की तैयारी

दूसरी बार उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद लेसी सिंह ने कहा कि काम के लिए सवा साल कम नहीं होता है. पूर्व से ही विभाग में कामकाज बेहतर तरीके से हो रहे थे. अभी जरूरत है काम को योजनाबद्ध तरीके से करने का. राज्य में सुखाड़ की आशंका पर कहा कि इससे निबटने की पूरी तैयारी की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें