Advertisement
गोपालगंज : जुबान काटनेवालों की हुई पहचान, जांच के आदेश
सुरेश कुमार राय भोरे (गोपालगंज) : मानवता को झकझोरने वाली घटना को अंजाम देनेवाले युवकों की पहचान कर ली गयी है. चोरी करने से मना करने पर वृद्धा की जुबान और होंठ काटनेवाले दोनों युवक फुलवरिया थाना क्षेत्र के हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. वृद्धा को बेहतर इलाज […]
सुरेश कुमार राय
भोरे (गोपालगंज) : मानवता को झकझोरने वाली घटना को अंजाम देनेवाले युवकों की पहचान कर ली गयी है. चोरी करने से मना करने पर वृद्धा की जुबान और होंठ काटनेवाले दोनों युवक फुलवरिया थाना क्षेत्र के हैं.
उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. वृद्धा को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर भेज दिया गया है. इधर इस पूरे प्रकरण में डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने जांच का आदेश दिया है. डीएम ने इलाज के दौरान लापरवाही के मामले को गंभीरता से लिया है.
अस्पताल में प्राथमिक उपचार किये बिना मरीज को कैसे दूसरी जगह भेजा गया, इसकी जांच का आदेश दिया गया है. प्रभात खबर ने 28 मई के अंक में प्रभात खबर ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
कटहल चोरी करने आये युवकों ने काटी जुबान और होंठ
कटेया थाने के मगहिया निवासी स्व. ठग सिंह की पत्नी सोमरिया देवी का बथान भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में है. अपने बथान पर शनिवार की रात सोमरिया देवी सोयी हुई थी. रात के करीब 1.30 बजे बथान में लगे पेड़ से कटहल तोड़ने की आवाज आयी, जिससे सोमरिया देवी की नींद खुल गयी और चोरों का विरोध किया.
इस पर पहले तो उसकी जमकर पिटाई की गयी. उसके बाद अपनी पहचान छिपाने के लिए महिला की जुबान और होंठ को ही काट डाले. लहूलुहान महिला को ग्रामीणों के सहयोग से भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कटेया थाना क्षेत्र का मामला बताते हुए उसे कटेया भेज दिया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रेफर कर दिया गया.
फुलवरिया के हैं जुबान काटने वाले दोनों युवक
पीड़ित के तहरीर पर भोरे पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हैं. पुलिस का दावा है कि वृद्धा की जुबान काटने वाले दोनों युवकों की पहचान कर ली गयी है.
भोरे थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामला काफी गंभीर है. जुबान काटने वाले दोनों युवकों की पहचान फुलवरिया थाने के श्रीपुर निवासी संजय मालिक और मुन्ना मालिक के रूप में की गयी है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement