22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़ा मामले में एसबीआई मैनेजर सस्पेंड

खगड़िया. केसीसी ऋण फर्जीवाड़ा मामले में आखिरकार कार्रवाई हो ही गयी. बैंक सूत्र के मुताबिक एसबीआई जलकौड़ा शाखा के तत्कालीन मैनेजर मनोज कुमार को बैंक के उच्च प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है. बीते कई माह पूर्व ही जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि जलकौड़ा के तत्कालीन मैनेजर ने 168 लोगों को […]

खगड़िया. केसीसी ऋण फर्जीवाड़ा मामले में आखिरकार कार्रवाई हो ही गयी. बैंक सूत्र के मुताबिक एसबीआई जलकौड़ा शाखा के तत्कालीन मैनेजर मनोज कुमार को बैंक के उच्च प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है. बीते कई माह पूर्व ही जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि जलकौड़ा के तत्कालीन मैनेजर ने 168 लोगों को फर्जी एलपीसी व लगान रसीद के आधार पर न सिर्फ ऋण स्वीकृत किया, बल्कि दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी जारी कर दी.
ऋण स्वीकृति के पूर्व मैनेजर ने इन लोगों के द्वारा दिये गये कागजात की जांच नहीं करायी थी. खगड़िया व अलौली के सीओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर फर्जी जमीन के कागजात के आधार पर केसीसी ऋण लेनेवालों के विरुद्ध बैंक प्रबंधन ने प्राथमिकी तो दर्ज करायी थी, लेकिन ऋण स्वीकृत करनेवाले मैनेजर पर कार्रवाई नहीं होने से कई सवाल उठने लगे थे.
बगैर एलपीसी के जांच किये/कराये ही इतनी बड़ी संख्या में केसीसी ऋण जारी किये जाने के कारण मैनेजर की भूमिका पर भी प्रश्न उठ रहे थे. इधर सूत्रों ने बताया है कि आखिरकार बैंक प्रबंधन को इन्हें (मनोज कुमार) सस्पेंड करना ही पड़ा. सूत्र बताते हैं कि अपने करीब डेढ़ साल के कार्यकाल में उक्त मैनेजर ने करीब 6 सौ केसीसी ऋण स्वीकृत किये थे, जबकि अबतक जांच महज 180 से 200 एलपीसी की ही करायी गयी है, जिनमें 168 एलपीसी फर्जी पाये गये हैं. सूत्र का दावा है कि अगर शेष बचे एलपीसी की भी जांच हो तो अब भी कई एलपीसी फर्जी निकलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें