गौनाहा (पचं) : उत्तर प्रदेश से एक बच्चे को अगवा कर ले जा रही महिला से टेंपो चालक व उसके साथी ने गैंगरेप किया. गौनाहा पुलिस महिला सहित गैंगरेप के दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. अपहृत मासूम को बरामद कर लिया है. वह यूपी के खड्डा निवासी कनाई राम बताया गया है. गिरफ्तार टेंपो चालक जनक मियां उर्फ मुन्ना मियां व उसका साथी नरेश साह बताया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गैंगरेप के आरोपी टेंपो चालक, उसके साथी व गैंगरेप की शिकार मानव तस्कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
महिला को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच करायी जा रही है. बताया जाता है कि लौरिया थाने के जमुनिया गांव निवासी महिला ने उत्तर प्रदेश के खड्डा से सात वर्षीय मासूम कनाई को अगवा किया था. उसको साठी से लेकर नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पहुंची. वहां से वह बगहा जाने के लिए एक टेंपो को भाड़े पर लिया. वह टेंपो से बगहा जा रही थी, रास्ते में टेंपो चालक व उसके साथी ने उसके साथ गैंगरेप किया.