नवादा : नीतीश कुमार के काल में राज्य में शांति व अमन चैन कायम हुआ है. जनता ने मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को चुना है. उन्हें पुन: मुख्यमंत्री पद स्वीकार करना चाहिए. ये बातें जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए कहीं.
प्रदेश महासचिव मुकेश विद्यार्थी के नेतृत्व में प्रजातंत्र चौक पर हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार से अपना फैसला बदलते हुए पुन: मुख्यमंत्री बनने का आग्रह किया.
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि राज्य में कमजोर वर्गो, अति पिछड़ों, महादलित, अल्पसंख्यक, छात्र छात्राओं सभी को न्याय के साथ विकास मिला है. यह विकास नीतीश कुमार के हटने के साथ रूक जायेगा. कार्यक्रम में कई महिलाओं ने भी भाग लिया. प्रो प्रमीला कुमारी ने कहा कि महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलने से महिलाओं की स्थिति मजबूत हुई है. कार्यक्रम में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के गोकुल प्रसाद, प्रतीक कुमार, विकास, प्रिंस, अनिल कुमार, अमित कुमार, किरण देवी, प्रमीला विश्वकर्मा, उषा देवी, वीणा देवी, प्रीति शरण, सोनी देवी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.