शर्मनाक. डॉक्टर व स्टाफ ने मृतक के बेटे को जम कर पीटा
आईसीयू व वेंटिलेटर पर रखा, परिजनों को नहीं दिया मिलने
पटना : मलाही पकड़ी चौराहे के समीप संचालित जनक दुलारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक मरीज की मौत हो गयी. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में जब विरोध करना शुरू किया तो अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ ने मिल कर मृतक के बेटे की जम कर पिटाई कर दी. मामला सोमवार की देर शाम सात बजे का है. बता दें कि पटना के रहने वाले अशोक कुमार दुबे (48) की तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें फोर्ड अस्पताल में इलाज कराने को लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मलाही पकड़ी स्थित जनक दुलारी अस्पताल में रेफर कर दिया. अस्पताल में उन्हें 13 मई को भर्ती कराया गया जहां इलाज के उनकी दौरान मौत हो गयी.
मौत का कारण भी नहीं बताया डॉक्टरों ने
नहीं मिली शिकायत
फिलहाल लिखित शिकायत नहीं मिली है. अगर मिलती है तो उसके अनुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर हॉस्पिटल में पुलिस को भेज दिया गया था.
संजीत कुमार, थानाध्यक्ष, पत्रकार नगर
दोनों किडनियां थीं फेल
मरीज की दोनों किडनियां फेल थीं, उसे हेपेटाइटिस भी था. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में लाया गया था. उसकी हालत पहले से ही गंभीर थी. हमने कोई मारपीट नहीं की है.
डॉ शांतनु कुमार, संचालक जनक दुलारी अस्पताल.