पटना : पटना विश्वविद्यालय के सायंस कॉलेज के बीएससी बॉटनी लैब में वोकेशनल कोर्स फर्स्ट इयर की परीक्षा के दौरान बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन (बीएमसी) फर्स्ट ईयर के छात्र गौरव की कुछ छात्रों ने परीक्षा हॉल में घुस कर पिटाई कर दी. आपसी रंजिश व वर्चस्व की लड़ाई में 20-25 की संख्या में छात्र परीक्षा […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय के सायंस कॉलेज के बीएससी बॉटनी लैब में वोकेशनल कोर्स फर्स्ट इयर की परीक्षा के दौरान बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन (बीएमसी) फर्स्ट ईयर के छात्र गौरव की कुछ छात्रों ने परीक्षा हॉल में घुस कर पिटाई कर दी. आपसी रंजिश व वर्चस्व की लड़ाई में 20-25 की संख्या में छात्र परीक्षा हॉल में हॉकी स्टिक के साथ घुसे और गौरव पर हॉकी के साथ लात-घूसों की बरसात कर दी. खास बात यह थी कि इस दौरान परीक्षा को लेकर न सिर्फ वीक्षक, प्रोफेसर व अन्य लोग मौजूद थे.
बल्कि सुरक्षा में तैनात पुलिस बल भी तैनात थी, जो कुछ न कर सकी. वहां मौजूद छात्रों ने बीच-बचाव करने का प्रयास भी नहीं किया. दो छात्राएं पूजा और रितिका उक्त छात्र के समर्थन में आगे बढ़ीं तो बीच-बचाव करने में उन्हें भी चोटें आयीं. इन छात्रों ने लिखित रूप से परीक्षा नियंत्रक को शिकायत की है.
घटना के बाद छात्रों ने डरते-डरते दी परीक्षा, पीयू में आम बात है मारपीट व छेड़खानी
इस घटना के बाद बीएमसी के छात्रों में काफी खलबली मच गयी. परीक्षा हॉल में भी अपने आप को सुरक्षित न महसूस करते हुए उन्होंने किसी तरह से परीक्षा दी. छात्रों में इस घटना को लेकर काफी डर और रोष है. उन्होंने कहा कि पीयू में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है. कोई भी गुंडई करके चला जाता है. मारपीट आम बात है. लेकिन यह पहली बार हुआ है कि परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में घुस कर मारपीट की गयी.
कुछ नहीं कर पाता है पुलिस प्रशासन : इससे विवि की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है. विवि की ओर से तो छात्रों को सुरक्षा तो नहीं ही है, पुलिस प्रशासन भी कुछ नहीं कर पाता. पीयू में दो-दो पुलिस चौकियां सिर्फ नाम की हैं. छेड़खानी, मारपीट और बमबाजी आम है. इस संबंध में प्रभात खबर द्वारा परीक्षा नियंत्रक प्रो आरके मंडल को फोन किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ था. वहीं पीयू के प्रॉक्टर प्रो जीके पलई ने फोन नहीं उठाया. कुल मिला कर विवि प्रशासन भी इन मामलों को लेकर असंवेदनशील हो गया है. मामले में अब तक किसी की कोई गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. वहीं कॉलेज प्रशासन घटना से ही साफ इन्कार कर रहा है. टीओपी के इंचार्ज आरके यादव ने कहा कि परीक्षा हॉल में घटना हुई है ऐसी सूचना मिली है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
परीक्षा हॉल में कोई मारपीट नहीं हुई है. बाहर में मारपीट हुई है. हमारे वीक्षक या किसी शिक्षक या फिर किसी छात्र द्वारा इसकी कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है.
प्रो राधाकांत प्रसाद, प्राचार्य, साइंस कॉलेज