भगवानपुर हाट (सीवान) : थाना क्षेत्र के महमदा गांव निवासी एक महिला ने पति से तकरार के बाद अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे महिला की मौत हो गयी, बेहोश दोनों बच्चियों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बड़ी बेटी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
मृतका बड़कागांव निवासी भोला महतो की बेटी रीमा थी. उसकी शादी महमदा निवासी हरि महतो उर्फ गरजू महतो से हुई थी. उसका पति मंसूरी में रहता है. रोज की तरह रीमा मोबाइल पर पति से बात कर रही थी. इसी बीच दोनों में कहासुनी हो गयी. इसके बाद उसने खुद व अपनी दोनों बेटियों को जहरीला पदार्थ खिला दिया.