Advertisement
गया : डायन बता महिला की हत्या, दो को किया रेफर
बाराचट्टी (गया) :पड़ोस में रहनेवाली एक महिला को डायन बता कर तलवार, गंड़ासा व खंती से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में एक बच्ची व एक वृद्धा भी गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें मगध मेडिकल […]
बाराचट्टी (गया) :पड़ोस में रहनेवाली एक महिला को डायन बता कर तलवार, गंड़ासा व खंती से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में एक बच्ची व एक वृद्धा भी गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें मगध मेडिकल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, बाराचट्टी थाना क्षेत्र के केवलिया गांव के रहनेवाले संजय साव के घर पर मंगलवार की दोपहर दो दर्जन से अधिक लोगों ने हमला बोल दिया. हमला करनेवालों का आरोप था कि संजय साव की 38 वर्षीय पत्नी दिलो देवी डायन है. हमला करने पहुंचे लोग हाथ में तलवार, गंड़ासे व खंती लिए हुए थे. हमला के दौरान छत से कूद कर संजय साव घर से भाग निकला.
उस दौरान हमलावरों के चपेट में संजय साव की पत्नी दिलो देवी, 75 वर्षीय मां मूर्ति देवी व 12 वर्षीय बेटी चांदनी कुमारी आ गयी. दिलो देवी पर एक साथ कई लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. हमला में दिलो देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहां मां व पतोहू को बचाने पहुंची चांदनी व मूर्ति देवी को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा है. चांदनी के सिर पर खंती से व क
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement