औरंगाबाद(ग्रामीण) : राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर मुफस्सिल थाने के करहारा गेट के समीप सवारियों को उतार रही खड़ी बस में एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला सहित छह लोग जख्मी हो गये. जख्मी जसमती देवी निवासी क्षत्रिय नगर, हरी पासवान निवासी कुलौरा, सचिन कुमार निवासी गोलपुरा (फुलवारी शरीफ पटना), ट्रक का चालक मुन्ना कुमार, सह चालक संजु कुमार जख्मी हो गये.
सभी को ओरा पंचायत के मुखिया अनिल कुमार व अन्य ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में लाया गया. चिकित्सकों ने सभी का इलाज किया. इनमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना शनिवार की शाम पांच बजे के करीब घटी है.
मिली जानकारी के अनुसार देव से औरंगाबाद आ रही चौहान बस अपने सवारियों को करहारा गेट के समीप उतार रही थी. इसी क्रम में पीछे से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस के पिछले सीट पर बैठे सवारी जख्मी हो गये.