पटना: बिहार के राज्यपाल डा0 डीवाई पाटिल ने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद और उनके मंत्रिपरिषद के त्यागपत्र को स्वीकार लिया है.राजभवन द्वारा आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल पाटिल ने नीतीश के मुख्यमंत्री पद और उनके मंत्रिपरिषद से दिए गए त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया है.
राज्यपाल ने नीतीश से अनुरोध किया है कि वह एवं उनके मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य अगले मंत्रिपरिषद के गठन होने तक कार्य करते रहें. लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी जदयू के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश ने मुख्यमंत्री पद और मंत्रिपरिषद से आज इस्तीफा दे दिया था.