27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह सन्नाटा, दोपहर में हलचल, शाम को जश्न

पटना: सुबह सन्नाटा, दोपहर हलचल और शाम को जश्न. एएन कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के बाहर शुक्रवार को दिन भर कुछ ऐसा ही नजारा रहा. मतगणना के समय बोरिंग रोड खाली दिखा. कार्यकर्ता तब पहुंचे, जब उनके प्रत्याशी की जीत बिल्कुल पक्की हो गयी. शाम को ढोल-नगाड़े के साथ कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. […]

पटना: सुबह सन्नाटा, दोपहर हलचल और शाम को जश्न. एएन कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के बाहर शुक्रवार को दिन भर कुछ ऐसा ही नजारा रहा. मतगणना के समय बोरिंग रोड खाली दिखा. कार्यकर्ता तब पहुंचे, जब उनके प्रत्याशी की जीत बिल्कुल पक्की हो गयी. शाम को ढोल-नगाड़े के साथ कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने विजयी प्रत्याशियों के बजाय ‘मोदी-मोदी’ के खूब नारे लगाये.

एएन कॉलेज के बाहर गेट पर सुबह चार बजे से ही लंबी लाइन दिखने लगी थी. विभिन्न पार्टियों के काउंटिंग एजेंट अपने निर्धारित समय से काफी पहले ही पहुंच गये, ताकि रस्साकशी न ङोलनी पड़े. काउंटिंग एजेंटों की संख्या इतनी थी कि उनको दो लाइन लगा कर अंदर प्रवेश कराना पड़ा. प्रवेश से पहले उनकी खूब जांच भी हुई. उनके पॉकेट में रखे तंबाकू, सिगरेट व माचिस के पैकेट बाहर ही निकाल कर रखवा दिये गये.

मतगणना के दौरान किसी भी व्यवधान से बचने के लिए प्रशासन ने बोरिंग रोड चौराहे से ही बैरिकेडिंग कर रखी थी. अनुमति प्राप्त वाहनों को छोड़ कर किसी भी दूसरे वाहन को बोरिंग रोड में प्रवेश करने पर रोक थी. सिर्फ पैदल ही लोग आ-जा सकते थे. चौराहा के साथ ही एसके पुरी चेक पोस्ट, जमुना अपार्टमेंट और पानी टंकी के पास भी बैरिकेडिंग कर रखा गया था. बोरिंग रोड में निकलने वाली तमाम लिंक सड़कें भी ब्लॉक कर रखी गयी थीं. कोई भी बोरिंग रोड में प्रवेश न करे, इसके लिए हर प्वाइंट पर बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी व सुरक्षाकर्मी तैनात कर रखे गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें