पटना/फतुहा: फतुहा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव की नौवीं की छात्रा की अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी. वह गुरुवार की दोपहर फतुहा बाजार स्टेशन रोड स्थित नलबंधा गली में कोचिंग के लिए अकेले ही घर से निकली थी, लेकिन अचानक लापता हो गयी. जब वह शाम तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि वह कोचिंग पहुंची ही नहीं है. अगले दिन उसका शव रेलवे लाइन के दक्षिण में मिला.
कई जगह चोट के निशान : उसके शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान थे. शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि दुष्कर्म के बाद मुंह, नाक और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गयी है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी अनोज कुमार, नदी थानाध्यक्ष आरबी राय, खुसरूपुर थानाध्यक्ष बीके मेधावी व फतुहा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिन्हा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, उन्होंने दुष्कर्म की घटना से इनकार करते हुए कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा की दुष्कर्म हुआ है या नहीं.