तिलक समारोह से घर लौट रहे थे सभी लोग
Advertisement
तीन किशोरों की मौत हादसा. पोल से टकरायी बाइक
तिलक समारोह से घर लौट रहे थे सभी लोग सीवान : असांव थाने के कसिला गांव के श्रीकांतपुर मोड़ के पास रविवार की रात बाइक की बिजली के खंभे में टक्कर हो जाने से तीनों किशोरों की मौत हो गयी. मृतकों में मैरवा इंग्लिश गांव के अभिषेक साह, पवन चौहान तथा विद्यार्थी चौहान शामिल हैं. […]
सीवान : असांव थाने के कसिला गांव के श्रीकांतपुर मोड़ के पास रविवार की रात बाइक की बिजली के खंभे में टक्कर हो जाने से तीनों किशोरों की मौत हो गयी. मृतकों में मैरवा इंग्लिश गांव के अभिषेक साह, पवन चौहान तथा विद्यार्थी चौहान शामिल हैं. बताया जाता है की मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव निवासी लालजी चौहान की बेटी के तिलक समारोह में शामिल होकर तीनों किशोर एक ही बाइक से लौट रहे थे. रात के करीब 9:30 बजे श्रीकांतपुर मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी. इससे बाइक पर सवार तीनों किशोर घायल हो गये. रात के समय घायल अवस्था में देख
लोगों ने तीनों को दरौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान अभिषेक साह की मौत हो गयी. वहीं, पवन चौहान व और विद्यार्थी चौहान को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाद में दोनों की पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी.
बताया जा रहा है की मैरवा के इंग्लिश गांव से रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रकौली गांव के अर्जुन चौहान के यहां तिलक गया था. इसमें शामिल होकर तीनों किशोर वापस आ रहे थे.
इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement