पटना : कंकड़बाग पुलिस ने हवा हवाई ई रिक्शा के संचालक सोनू कुमार को 90 फीट इलाके से पकड़ लिया. सोनू को उसकी पत्नी पूजा कुमारी की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया. सोनू कदमकुआं थाने के दरियापुर इलाके का रहने वाला है. बताया जाता है कि सोनू प्रतिदिन कहीं से शराब पीता था और ई-रिक्शा भी चलाता था.
इसके बाद वह शराब पी कर घर आता था और पत्नी से मारपीट करता था. पत्नी ने उसे शराब नहीं पीने के लिए काफी समझाया, लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा. इसके बाद पत्नी ने उसके संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि वह अपनी गाड़ी को 90 फीट इलाके में रखता है और फिर शराब अपने दोस्तों के साथ पीता है. वह खोजते-खोजते 90 फीट चली आयी और उसने नंबर से गाड़ी पहचान ली और वह वहीं उसका इंतजार करने लगी. सोनू कुमार जैसे ही शराब पी कर कहीं से निकला तो पत्नी पूजा उसे मिल गयी तो उसने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया. इसी बीच गश्ती कर रही कंकड़बाग पुलिस उधर से गुजरी से उसने पुलिस को जानकारी दे दी और सोनू को पुलिस पकड़ कर थाना ले आयी.
अंग्रेजी शराब की दस बोतलें बरामद
राजीव नगर पुलिस ने घुड़दौड़ रोड के पास शुक्रवार की देर रात चेकिंग के दौरान एक मारुति कार से दस बोतल अंग्रेजी बोतल की शराब बरामद किया है. यह शराब की बोतल मैकडोवल कंपनी की है. पकड़े गये लोगों में बिट्टु कुमार, रणवीर कुमार, सौरभ कुमार व हिमांशु कुमार शामिल है. ये चारों छपरा के रहने वाले है.