मनेर : थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी गांव के नजदीक एनएच 30 पर शुक्रवार की देर रात ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए दानापुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं, हादसे में बाइक व ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गये. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक एनएच 30 को जाम रखा. जानकारी के अनुसार ब्रह्मचारी, शिवाटोला गांव निवासी हरवंश राय का 19 वर्षीय पुत्र पवन कुमार, सुशील राय का 18 वर्षीय पुत्र रंधीर कुमार, पिंटु कुमार (16 वर्ष), छोटू कुमार (17 वर्ष) व प्रकाश कुमार (17 वर्ष) एक ही बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की रात करीब एक बजे मनेर की ओर किसी कार्य से जा रहे थे. इसी बीच दानापुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और पीछे से बाइक को जेारदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही बाइक सवार पवन व रंधीर की मौत हो गयी,
जबकि पिंटु, प्रकाश व छोटू गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में आसपास में रहे लोगों घायलों को दानापुर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने मृतकों के शवों का दानापुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने रात में ही एनएच 30 को जाम कर विरोध जताया. पुलिस ने किसी तरह समझा- बुझा कर लोगों को सड़क से हटाया. जाम रात के 1.30 बजे से लेकर 3.30 बजे तक रहा.