22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसेंजर ट्रेनों में सीट लूटने के लिए खिड़की से घुसाये जाते हैं बच्चे

पटना: बुधवार को दिन के 11.20 बजे 41016 इएमयू ट्रेन में जो वाकया हुआ, उससे रेल प्रशासन की लचर व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं. ट्रेन के आते ही कोई खिड़की से बच्चे को घुसा रहे थे, तो कोई रांग साइड में जंप लगा रहे थे. यह सब हो रहा था सीट […]

पटना: बुधवार को दिन के 11.20 बजे 41016 इएमयू ट्रेन में जो वाकया हुआ, उससे रेल प्रशासन की लचर व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं. ट्रेन के आते ही कोई खिड़की से बच्चे को घुसा रहे थे, तो कोई रांग साइड में जंप लगा रहे थे.

यह सब हो रहा था सीट लूटने के लिए. लोकल ट्रेनों में यह रोज का वाकया है. दरअसल यात्रियों की जितनी भीड़-भाड़ रहती है, उसकी अपेक्षा ट्रेनों में यात्रियों के लिए जगह ही नहीं रहती है. मजबूरन लोगों को बोगी के बीचो-बीच, खिड़की या ट्रेन की छतों पर सवारी करनी पड़ती है.

बस जगह मिलनी चाहिए : दोपहर के 2.40 बजे थे. झाझा-पटना-गया-मुगलसराय ट्रेन पटना जंकशन पर आनेवाली थी. लोगों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर जमा थी. जैसे ही ट्रेन जंकशन पर दोपहर 2.50 बजे पहुंचने वाली थी कि लोग प्लेटफॉर्म को छोड़ कर रांग साइड कूदने लगे. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. यात्रियों की मानें, तो वे इस इंतजार में रहते हैं कि किसी तरह ट्रेन में खड़े होने के लिए भी जगह मिल जाये.

हो गयी हमारी जिम्मेवारी : स्थिति इतनी भयावह होती है कि यात्री सीट लूटने के लिए आपातकालीन खिड़की में भी मारामारी करने लगते हैं. बच्चों को इन खिड़कियों के सहारे अंदर प्रवेश करा रहे थे. इस दौरान भी कुछ हादसा हो सकता है. यही नहीं, जगह नहीं मिलने पर छोटे-छोटे बच्चों को खिड़की पर भी बैठते देखा गया. महिलाएं कितनी फजीहत ङोल कर यात्रा करती हैं, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

सुरक्षा के लिए जीआरपी या आरपीएफ को लगता है इससे कोई मतलब ही नहीं है और न ही रेल प्रशासन ही इसके प्रति गंभीर है. बस, रिकॉर्डेड भाषण प्रसारित किया जाता है, गाड़ी की छतों या पायदानों पर सफर करना अपनी जिंदगी से खेलना है.. इसी से विभाग का सारी जिम्मेवारी पूरी हो जाती है. इसके बाद पैसेंजर को कुछ हो, उससे कोई मतलब नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें