पटना : पटना के टॉपटेन अपराधी मनोज राय को कोतवाली पुलिस ने वीर कुंवर सिंह पार्क के पास से गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वह पार्क के पास अपने किसी सहयोगी से मिलने आया था. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिल गयी और उसे […]
पटना : पटना के टॉपटेन अपराधी मनोज राय को कोतवाली पुलिस ने वीर कुंवर सिंह पार्क के पास से गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वह पार्क के पास अपने किसी सहयोगी से मिलने आया था. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिल गयी और उसे घेरकर पकड़ा गया. यहां बतां दें कि दीघा थाना क्षेत्र के पाटीपुल गली के रहने वाले शातिर अपराधी नाकट गोप का भाई है.
नाकट अभी बेऊर जेल में बंद हैं और उसके बेटे सन्नी ने होली के दिन हुए मामूली विवाद को लेकर अपने पड़ोसी रामवचन राय की हत्या कर दी थी. अभी सन्नी फरार है. मतलब नाकट गोप, मनोज राय और उसका भतीजा सन्नी तीनों अपराधी किस्म के हैं. मनोज राय के खिलाफ दीघा, राजीवनगर, कोतवाली, शास्त्रीनगर में केस दर्ज हैं. इसमे हत्या और हत्या के प्रयास का केस शामिल है.
मनोज पैसा लेकर जमीन पर कब्जा दिलाता था
मनोज राय का मकसद पैसा लेकर जमीन कब्जा दिलाना है. राजीवनगर और दीघा में उसने हाउसिंग बोर्ड की कई जमीनों पर कब्जा दिलाया है. इन इलाकों में मनोज का वर्चस्व है. उसने खुद 16 कठ्ठा जमीन कब्जा किया हुआ है. उसने पुलिस के सामने अपने अपराध कबूल किये हैं.
वर्ष 2010 में तीन होमगार्ड जवानों को मार दी थी गोली
मनोज राय हार्डकोर क्रिमिनल है. उसने वर्ष 2010 में पुनाईचक के पास तीन होमगार्ड जवानों पर फायरिंग कर दिया था. गिरफ्तारी के बाद एसएसपी कार्यालय में मनोज को शनिवार को पेश किया गया था. इस दौरान उसने बताया कि वह बाइक से जा रहा था. इस पर होमगार्डों ने उसे रुकने का इशारा किया. इसी बात से नाराज होकर उसने जवानाें पर गोली चला दी थी. जिसमें तीनों जवान जख्मी हो गये थे. इसके अलावा वर्ष 2017 में राजीवनगर थाना क्षेत्र के नेपालीनगर में जमीनं विवाद को लेकर गोलीबारी किया था. जिसमें जयकांत की हत्या कर दिया था.