22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखते ही देखते राख में तब्दील हो गया गांव

रितेश/रोशन राघोपुर/सिमराही : मो इसराइल के घर के राख से उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते हरिपुर पंचायत के फुलकाही गांव के करीब 100 परिवार के 250 घर को जला कर राख कर दिया. इसमें 10 लाख से अधिक के संपत्ति की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना बुधवार के दिन […]

रितेश/रोशन

राघोपुर/सिमराही : मो इसराइल के घर के राख से उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते हरिपुर पंचायत के फुलकाही गांव के करीब 100 परिवार के 250 घर को जला कर राख कर दिया. इसमें 10 लाख से अधिक के संपत्ति की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना बुधवार के दिन करीब तीन बजे तब घटी जब चिलचिलाती धूप व तेज पछिया हवा से बचने के लिए लोग घरों में आराम कर रहे थे.

घटना में नूर मोहम्मद का 22 वर्षीय पुत्र अख्तर घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिमराही में भरती कराया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपनारायण राम ने बताया कि घायल व्यक्ति 36 प्रतिशत जल चुका है. लेकिन वह खतरे से बाहर है. नूर मोहम्मद ने बताया कि हम लोग आग बुझाने के के लिए बाल्टी आदि में पानी लेकर मो शौकत, मो इसराइल, मो ताहीर, मो हनीफ, मो वसीर, मो जाकीर, सरोज कुमार, मो सवदान के घर की ओर गये. इधर आग की लपटें हमारे घरों में फैल गयी.

बच्चों को घर से बाहर निकालने के लिए अख्तर घर के अंदर गया और वहीं आग की लपटों में फंस गया. उन्होंने बताया कि उसका दो बैल व सात बकरी के झुलसने से मौत हो गयी. उसके बाद मो जहूर की भी एक गाय व दो बकरी की झुलसने से मौत हो गयी. नूर मोहम्मद का ट्रंक में रखा करीब दो लाख रुपये नगद भी जल कर राख हो गया. मो सत्तार व गुलो मियां का एक बैल व एक बछिया की मौत झुलस जाने के कारण हो गयी. इसके अलावे कई अन्य मवेशियों की भी मौत होने की जानकारी मिली है.

लोगों ने बताया कि अब्दुल सत्तार का तीन वर्षीय नाती भी घायल हो गया. देर शाम तक घटना स्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई थी. घटना की सूचना पर विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, बीडीओ बैजनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, मुखिया चंदेश्वर प्रसाद साह, कैलाश प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख महेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को ढ़ाढ़स बंधाया तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें