गया : बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना अंतर्गत सिमरी गांव में आज सुबह पुलिस ने छापामारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपामाओवादी के एक कट्टर सदस्य को गिरफ्तार कर लिया.
डुमरिया थाना अध्यक्ष शशि शेखर चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिमरी गांव मेंं आज सुबह पुलिस ने छापामारी कर माकपा माओवादी के कट्टर सदस्य दिनेश पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादी की पुलिस को कई नक्सली वारदातों में तलाश थी.